Skip to contentSkip to left sidebar Skip to footer

Chakia

टी. आई. एस. में बाल संसद में निर्वाचितों ने ली शपथ

चकिया शहर के साहेबगंज रोड स्थित ट्रांसेनडेंस इंटरनेशनल स्कूल में हाल ही में बाल संसद के चुनाव प्रक्रिया का समापन हुआ। इस अवसर पर पीटीआई शिक्षक तनवीर हयात खान, उप प्रधानाध्यापक शेख अमानुल्लाह सहित सभी वर्ग शिक्षक उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं ने इस चुनावी प्रक्रिया में विशेष उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिभागी बच्चे अपने पसंदीदा उम्मीदवार के क्रम संख्या पर मोहर लगा रहे थे, जिससे उनमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को लेकर एक गहरी समझ विकसित हो रही थी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार और प्रबंधन समिति के सदस्य साएम नासिर ने इस मौके पर कहा कि विद्यालय के माध्यम से बच्चों में भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने की क्षमता विकसित होती है। बाल संसद विद्यालय के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ट्रांसेनडेंस इंटरनेशनल स्कूल हर साल इस प्रकार की संसद का गठन करता है ताकि छात्रों में नेतृत्व की क्षमता को प्रोत्साहित किया जा सके और वे सामाजिक जिम्मेदारियों का एहसास कर सकें।

चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विद्यालय प्रधानाध्यापक और प्रबंधन समिति की उपस्थिति में मतगणना की गई। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम विद्यालय की प्रार्थना सभा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने वास्तविक चुनाव प्रक्रिया का अनुभव प्राप्त किया और यह सीखने को मिला कि एक आदर्श समाज के निर्माण में उनका क्या योगदान हो सकता है। इससे न केवल विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होता है बल्कि छात्रों के समग्र विकास को भी बढ़ावा मिलता है।

  • बाल संसद के चुनाव प्रक्रिया में छात्रों की उत्सुकता और सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जहाँ बच्चों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए मतदान किया।
  • विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार और प्रबंधन समिति के साएम नासिर ने बच्चों को चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से लोकतांत्रिक समाज के बारे में सीखने का अवसर प्रदान किया।
  • बाल संसद का गठन स्कूल की विकास प्रक्रिया में योगदान देता है और छात्रों के नेतृत्व कौशल को उभारने में सहायक होता है।
  • मतगणना प्रक्रिया प्रधानाध्यापक और प्रबंधन समिति की उपस्थिति में की गई, जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

source: दैनिक उजाला