Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

News

मारपीट कर आंख फोड़ी, मामला दर्ज

चकिया थाना क्षेत्र में साइड देने के मामले में युवक से मारपीट कर आंख फोड़ देने का मामला सामने आया है। इसको लेकर लौकहा निवासी यशोदानंद सिंह ने थाने में एक आवेदन दिया है। जिसमें पांच नामजद व दस-बारह अज्ञात को नामजद किया गया है । उक्त सभी आरोपी कल्याणपुर थाना के सिसवा बसंत के रहने वाले बताए जाते हैं। आवेदन में बताया गया है कि उनका बेटा संजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्ट सिंह ट्रेक्टर से मिट्टी लेकर जी रहा था।

इसी दौरान साइड लेने को लेकर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया । जिसमें उनके पुत्र संजीव की बांयी आंख फूट गई। आवेदन के अनुसार आरोपियों ने संजीव के गले से सोने की चेन भी छीन ली। इधर, संजीव का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

source: Hindustan

फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षिका हुई सेवामुक्त

चकिया प्रखंड के बरमदिया पंचायत के राप्रावि कोन्हिया में कार्यरत पंचायत शिक्षिका कुमकुम कुमारी को सेवामुक्त कर दिया गया है। उक्त शिक्षिका का शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच में फजी पाया गया था। जिसके बाद नियोजन समिति की बैठक कर उसे सेवामुक्त कर दिया गया।

जांच के दौरान निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उक्त शिक्षिका का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया था। जिसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को उस पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पंचायत सचिव को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर उक्त शिक्षिका के सेवामुक्ति की कार्रवाई करने की बात कही थी। करने का आदेश दिया गया था । मामले को लेकर चकिया थाना में कांड संख्या 127/25 के तहत मामला दर्ज कराया गया था

source: दैनिक उजाला

ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात महिला की मौत

चकिया रेल खंड फाटक संख्या 139 के समीप एक अज्ञात महिला की ट्रेन के चपेट में आने से कटकर मौत हो गयी। सुचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मृत महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष का बताई जाती है।

समाचार लिखें जाने तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पायी थी। जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि सुचना मिली कि किसी महिला का शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।

source: दैनिक उजाला

बाईक और टेंपू की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा घायल

चकिया थाना क्षेत्र के बाराघाट पुल पर देर रात सड़क दुर्घटना में एक 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दूसरा साथी भी जिंदगी मौत से जूझ रहा है। बताया जाता है कि मधुबन थाना के भंगरुआ गाँव के नवल किशोर राय का 20 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार और उसका दोस्त संजय कुमार दोनों देर रात किसी आवश्यक काम से बाईक से चकिया की ओर जा रहे थे।

इस दौरान टेंपो और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई और अमरेंद्र कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा दोस्त संजय कुमार का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते हैं चकिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ली है । वही आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया ।

source: दैनिक उजाला

विश्व हिंदू परिषद का कार्यालय का हुआ उदघाटन

चकिया । विश्व हिंदू परिषद का कार्यालय नगर परिषद स्थित बीएलएस विद्यालयके निकट अवस्थित पतंजलि संस्थान परिसर में रविवार को खुला । उद्घाटन बतौर अतिथि विहिप के उमेश सिंह, विजय श्री, राजेंद्र सिंह, प्रभु प्रसाद, गोविंद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से किया। इस दौरान कहा कि शहर में विहिप का कार्यालय खुल जाने से हिंदू समाज को लाभ मिलेगा। किसी प्रकार की परेशानी होने पर कार्यालय से सीधे संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। संगठन का कार्य ज्यादा तेजी से होगा। विहिप नगर परिषद के लक्ष्य व उद्देश्य को मजबूती प्रदान करेगी। मौके पर अनिल कुमार चौधरी, बिपिन कुमार, नीरज यादव, मनीष खोका, नवीन गुप्ता, भोला सिंह, अजय सिंह, अमन गुप्ता, प्रभु प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

कोटवा में किशोर की गला काट कर हत्या

कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा पंचायत गढ़वा गांव के समीप नहर के बगल में बुधवार की रात एक किशोर की गला काट कर हत्या कर दी गई। नहर पर हत्या कर शव को घसीटते हुए मक्का के खेत में फेंक दिया गया । गला काटने के साथ ही शरीर के कई जगहों पर तेजधार हथियार का जख्म मिला है। मंगलवार को शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । किशोर की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। किशोर की पहचान राजापुर मठिया निवासी अफसर मंसूरी के पुत्र शमशाद आलम ( 17 ) के रूप में हुई है। कोटवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वही एफएसएल की टीम ने कई सबूत इक्कठा किया ।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सदर 2 जितेश कुमार पाण्डेय, केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम द्वारा पहुंच कर बारीकी से घटना की जांच की गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर बाहर से तीन दिन पूर्व ही घर आया था। वह गुजरात में रहकर नट बोल्ट के कम्पनी में काम करता था। पिता के मठिया चौक स्थित मुर्गा मीट दुकान से धंधा कर घर चला गया । बाद में वह घर से फिर चौक पर गया और भुजा अंडा खाया लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजन रात भर उसको खोजते रहे । पता नहीं चलने पर परिजन थाना में लापता होने का आवेदन देने की प्रक्रिया कर रहे थे इसी बीच शव मिलने की सूचना मिली । लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गई। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों पर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है । कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

प्रधानाध्यापिका ने रसोइया के बहाली में रिश्वत, रसोइया ने काटा बवाल

चकिया अनुमंडल के कल्याणपुर प्रखंड के माधोपुर गोविन्द गांव स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पहल पर स्थापित बुनियादी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने रसोइया की बहाली के लिए खुलेआम रिश्वत की मांग की है। यह जानकारी हाल ही में कार्यरत तीन रसोइयों द्वारा उजागर की गई है। इससे पूर्व भी, उक्त प्रधानाध्यापिका पर विद्यालय से संबंधित कई गंभीर आरोप ग्रामीणों और अभिभावकों द्वारा लगाए जा चुके हैं।

रसोइया बहाली में रिश्वत मांगने का ठोस प्रमाण यह है कि जब विद्यालय में कार्यरत तीनों रसोइयों ने रिश्वत देने में असमर्थता जताई, तो प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने खुद का सिग्नेचर और विद्यालय का मोहर लगाकर नियुक्ति पत्र उनके सामने फेंक दिया। इस मामले की जानकारी अभिभावकों और शिक्षा समिति के सदस्यों ने बैठक में साझा की, जिसमें चयनित रसोइयां सीमा देवी, मनिता देवी और सोना देवी ने बताया कि रसोइया पद के लिए नियुक्ति पत्र देने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है। साथ ही, उन्हें यह धमकी भी दी गई कि अगर रिश्वत नहीं दी गई तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रसोइया की बहाली के संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना के तहत पत्रांक 50 दिनांक 15 जनवरी 2024 के अनुसार, प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने 25 फरवरी 2025 को उक्त तीन रसोइयों की बहाली के लिए अनुशंसा की थी।

Chakia News Graphic Banner

अधिवक्ताओं ने सुनवाई के दौरान दंपति को पिटा

चकिया अनुमंडल न्यायालय में मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं ने वहां मौजूद एक दंपति की पिटाई कर दी। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, कुमकुम देवी बनाम संतोष कुमार के वाद संख्या 1301एम/2024 पर सुनवाई चल रही थी। इसी बीच, दूसरे पक्ष के अधिवक्ता अभिषेक कुमार ने संतोष कुमार के साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान, अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह और राममनोहर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर संतोष कुमार और उनकी पत्नी सुनीता कुमारी की बुरी तरह पिटाई कर दी। वहां मौजूद गार्ड ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। इस घटना के बाद पीड़ित संतोष कुमार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने भी स्थानीय थाने को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है, जिसमें न्यायालय के कार्य में बाधा डालने तथा मारपीट की घटनाओं का उल्लेख किया गया है।

बैंक लूट कांड का अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार

चकिया पुलिस ने एसटीएफ के साथ कार्रवाई में आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड से जुड़े दसवें अप्राथमिक अभियुक्त लक्की उर्फ मो तौकिर आलम को गिरफ्तार किया है. लक्की उर्फ तौकिर आलम पिता गुलाम मोयउद्दिन अंसारी परसौनी नाथ, फुलवरिया थाना राजेपुर, मुजफ्फरपुर का निवासी बताया जाता है. उसे थाना क्षेत्र के पुरन छपरा चौक से गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में गिरफ्तार होने वाला वह लक्की उर्फ तौकिर दसवां अभियुक्त हैं.

घटना 12 अप्रैल 2023 को दोपहर पौने तीन बजे घटित हुई थी. तब अपराधियों ने हथियारों के बल पर आईसीआईसीआई बैंक से 48 लाख से ज्यादा रुपए लूट लिए थे. बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार चौबे द्वारा इसको लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।

source: दैनिक उजाला

Vehicle crashed upside down

एनएच 27 पर पलटा मध निषेध का स्कार्पियो, चालक गंभीर

मधुबन उत्पाद विभाग की स्कार्पियो शनिवार को बैशाहा एनएच 27 पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। चार लोग घायल हुए, जिसमें चालक संतोष कुमार को गंभीर चोट के कारण मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर किया गया। अन्य तीन घायलों का चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read More