संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक से गिरने से एक युवक घायल
चकिया थाना क्षेत्र के परसौनी टोल निकट मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क पर गिर जाने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को
ईलाज को लेकर स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक पवन कुमार, पिता- अनिल दास प्रसाद ने बताया कि मुजफ्फरपुर से कोटवा बारात जा रहा कि उक्त स्थान पर उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक बारिश और तूफान के कारण मोटरसाइकिल पर स्वयं का निमंत्रण खो बैठा और युवक सड़क पर गिर पड़ा। सुचना मिलते हीं एनएचआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को तुरंत चकिया अस्पताल लाया गया, जहां व्यक्ति का इलाजरत है। घायल युवक की पहचान ग्राम- लखौरा, थाना-लखौरा, जिला पूर्वी चंपारण के निवासी के रूप में हुई है
Source: दैनिक उजाला
0 Comments