अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, एक गंभीर
चकिया थाना क्षेत्र के एनएच -27 पर इमाद पट्टी गांव के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना में बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान माड़िपुर, टेढ़ी टोला, दिलीप सिंह, पिता – स्वर्गीय हरिहर सिंह के रूप में हुई है। मृतक दो पुत्र और एक पुत्री का पिता है ।
मृतक की पत्नी रितु देवी ने जैसी ही अपने पति की मृत्यु की खबर सुनी वह अचेत हो गई । तीनो बच्चों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।गांव में भी मातम छाया हुआ हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। गंभीर रूप से घायल की पहचान अमोद सिंह पिता – स्वर्गीय भोला सिंह के में रूप में हुई है। घायल को गंभीर हालत स्थानीय रेफरल अस्पताल इलाज के लिये लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।
source: दैनिक उजाला
0 Comments