टाटा टियागो कार से 17 कार्टून विदेशी शराब जब्त
मेहसी थाना क्षेत्र के मंझनछपरा एनएच 27 पर मोतिहारी जाने वाली लेन मे रविवार को मेहसी थाना पुलिस ने गुप्त सुचना पर टाटा कार संख्या BR- 06 BE 7129 से 17 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है। जब्त शराब इम्परियल ब्लु ब्रांड का है जो कु 152.28 लीटर है।
पुलिस को मुजफ्फरपुर की ओर से कार पर विदेशी शराब की खेप आने की जानकारी मिली। पुलिस को देख कार चालक व कारोबारी कार को छोड़ भागने मे सफल रहे। थाना अध्यक्ष सोनू गौरव ने बताया कि तस्करों की पहचान की जा रही है.छापामारी मे पुअनि कन्हैया कुमार, कृष्ण मोहन कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
0 Comments