भ्रष्टाचार के खिलाफ चंपारण रेंज के डीआईजी और एसपी ने की बड़ी कार्रवाई
मोतिहारी में भ्रष्टाचार के खिलाफ चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय और एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रभावशाली कार्रवाई की है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम को भ्रष्टाचार, मनमानेपन, और सुपरविजन में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। जबकि कारगंज थाने के दरोगा पवन कुमार ईश्वर को भी पैसा लेने के वीडियो क्लिप मिलने पर निलंबित किया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया है।
- जनता से मिली वीडियो क्लिप के आधार पर कार्रवाई करते हुए, भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारियों को जेल भेजने का भी संकेत दिया गया है।
- डीआईजी हरिकिशोर राय ने भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर कठोर कदम उठाते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है।
source: दैनिक उजाला
0 Comments