Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

News

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाएं आज से शुरू

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (bihar board) की मैट्रिक परीक्षा 2019 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का आयोजन 21 फरवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य के 38 जिलों से 1660609 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में राज्यभर में बनाए गए 1418 परीक्षा केंद्रों में होगा।

इस बारे में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 1660609 परीक्षार्थियों में कुल 824888 विद्यार्थी (428273 छात्राएं व 414615 छात्र) पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में शमिल होंगे। जबकि दूसरी पाली में 817721 विद्यार्थी (408802 छात्राएं व 408919 छात्र) शामिल होंगे।


माध्यमिक परीक्षा 2019 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए निर्देश- 

1- विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय से 10 मिनट पहले ही परीक्षा भवन में दाखिल होना होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे शुरू होगी। इसलिए वे निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

2- उत्तरपुस्तिका व ओएमआर उत्तर पत्रक में परीक्षार्थी का नाम, रोल नं, रोल कोड, विषय कोड, विषय का नाम, पाली आदि की जानकारी पहले ही प्रिंटेड होगी। इसलिए परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से पहले अपने नाम और विषय का मिलान करने बाद ही परीक्षा शुरू करें।

3- किसी भी परीक्षार्थी को जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित होगा। चप्प्ल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।

4- परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस  आदि का प्रयोग वर्जित है।

5- उत्तर पुस्तिका में व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर और नाखून आदि का इस्तेमाल वर्जित है। ऐसे करने वाले विद्यार्थी का परीक्षाफल अमान्य कर दिया जाएगा।

source: hindustanlive

अलग-अलग जगहों पर तीन की मौत

चकिया लाइन होटल पर ट्रक में सोये चालक की मौत हो गयी। उसका नाम त्रिलोक सिंह था जो जालंधर रोह अमृतसर का रहने वाला था।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। चालक के साथ आये खलासी का कहना है कि उसके सीने में दर्द हुआ तो दवा खायी थी। रात में खाना खाकर सो गया। सुबह नहीं उठ पाया है। ट्रक पर बरौनी से पंजाब सरिया लोडकर जा रहा था।


नहर मे डूबने से हुई मौत

कल्याणपुर। राजपुर पंचायत के बहुआरा हरिवंश निवासी सुनील पासवान के तीन साल का पुत्र सत्यम की मौत रविवार को नहर में डूबने हो गयी। पिता चारा काटने खेत में गये थे। सत्यम भी उनके पीछे पीछे चला गया। जब पिता खेत से वापस लौटे तो अपने बच्चे को घर पर नहीं देख उसे खोजने निकले। खोजबीन के बाद उसका शव नहर में मिला।


झाड़ी से अज्ञात शव बरामद

चकिया। चकिया मेहसी रेल खंड पर हरपुरनाग रेलवे गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक व एनएच 28 रोड के झाड़ी में बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा था। पुलिस ने रविवार की देर शाम शव को बरामद किया। लोग हत्या कर शव को फेंकने की चर्चा कर रहे थे। पुष्टि प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने की।

source: livehindustan

इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार को शहर स्थित बाबूलाल साह कन्या उच्च विद्यालय, बलदेव अयोध्या अतीम हाई स्कूल, डीपीटीएस इंटर कॉलेज, मध्य विद्यालय बालक, एमएसबीएस इंटर कॉलेज व एसआरएपी कालेज केंद्र पर शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया।

संयोजक अनुमंडल कोषांग प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया सभी परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में कुल 2814 परीक्षार्थी में 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे जबकि दूसरे पाली में 783 परीक्षार्थी में 27 अनुपस्थित थे। परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त माहौल में कराने को लेकर स्थाई व भ्रमणशील दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे।

वही परीक्षा संचालन करने में सहयोगी के रूप में विकास कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, रामबाबू भगत, रामानंद राम सहित अन्य शामिल थे ।

source: bhaskar.com

परीक्षा दे लौट रही छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

चकिया में इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की मंगलवार को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मृत छात्रा सुधा कुमारी (18), पिता जगनंद ठाकुर केसरिया थाने के सागर चुरामन गांव की थी। सुधा अपने भाई दिनेश कुमार के साथ बाइक से म्यूजिक की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देकर लौटने के दौरान लौकाहां गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्रा को गंभीर हालत में चकिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्रा के भाई दिनेश ने बताया कि उनकी बहन मधुडीह गांव में फूफा जगनारायण ठाकुर के यहां रहकर परीक्षा दे रही थी। वह उसे मध्य विद्यालय बालक परीक्षा केंद्र से म्यूजिक की परीक्षा दिलवाकर फूफा के घर मधुडीह जा रहे थे। इसी दौरान लौकाहां गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। बहन सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरी बहन को चालक कुचलते हुए फरार हो गया। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। दूसरी ओर, छात्रा की मौत की खबर सुनकर रेफरल अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की।


Source: livehindustan.com

इंटर की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार को शहर के 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। संयोजक अनुमंडल कोषांग प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल 2097 में 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरे पाली में 1103 में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थिति थे। परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थाई दण्डाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। वही सभी केंद्रों पर भ्रमणशील दण्डाधिकारी घूमते रहे। 

Source: Dainik Bhaskar

मधुबन में बोलेरो दुकानों को तोड़ते हुए पलट गई

मधुबन के तालीमपुर चौक के पास पांच दुकानों को तोड़ते हुए एक अनियंत्रित बोलेरो पोखरे में पलट गई। घटना अहले सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है। बोलेरो किसी बारात से लौट रही थी। सभी सवार फरार हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना में दुकानदारों को 70 हजार रुपये के सामान की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Source: livehindustan

चकिया: साहेबगंज रोड स्थित नर्सिंग होम में बच्चे की मौत

चकिया-साहेबगंज रोड स्थित नर्सिंग होम में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, मासूम की मौत से गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम पर की पत्थरबाजी
source

सामाजिक एकता बनाने में युवाओं की अहम भूमिका

News Chakia story role of youth in social unity - Chakia

चकिया नप के प्रोफेसर कॉलोनी में भूमिहार- ब्राह्मण एकता मंच का सम्मेलन सम्पन्न हो गया। सम्मेलन में इस समाज के कमजोर लोगों के लिए आरक्षण की मांग सरकार से की गयी। वक्ताओं ने कहा कि आपसी रंजिश को भुला कर समाज की एकता को बनाये रखने में आज के युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि आजादी के बाद बिहार का नेतृत्व समाज के ही राज्य के प्रथम मुख्य मंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने किया था। समाज के उस समय के गौरव को फिर से स्थापित करने की जरूरत है। इसके लिए खास कर युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे लोग को लोग अच्छे नजरिया से नहीं देखते , इस कमी को भी हमे अपने आप मे ढूंढ़ना होगा। सम्मेलन में वक्ताओं ने समाज में दहेज मुक्त शादी, समाज के कमजोर लोगों के उत्थान व सभी विवादों को आपस में सुलझाने की ओर तत्पर रहते हुए समाज की एकता बन हर हाल में बनाये रखने के लिए सार्थक प्रयास सभी को करने को कहा। समाज के कमजोर परिवार के मेधावी छात्र छात्राओं को सहयोग देकर आगे बढ़ाने पर भी विचार किया गया। अध्यक्षता आलोक शर्मा व संचालन आदित्य मानस ने किया। कार्यक्रम को मंच के राष्ट्रीय संयोजक संजय मिश्रा, प्रवक्ता बल्लभ बादशाह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश गुरु, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि , जिला उपाध्यक्ष बबलू ठाकुर, मानस मर्मज्ञ संजय रमण, राजीव चौधरी व अन्य ने संबोधित किया। मौके पर प्रशांत कुमार, प्रदीप सिंह, संजय चौधरी, रंजीत सिंह, टुनटुन कुमार, अमरेश ओझा, धीरज तिवारी, पंकज तिवारी आदि थे।
source

Happy Republic Day

Let us get educated, evolved and engaged in hard work to take our country to greater heights.
Long live our Republic & its people.
Wish you all a very Happy Republic Day!

26 january 118a - Chakia

मधुमक्खी व मत्स्य पालन से किसानों की बढ़ेगी आय

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रविवार को चकिया के बैशाहा में किसानों को खेती से अधिकाधिक लाभ मिलने के उपायों पर चर्चा की तथा इसके उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि आज करीब पन्द्रह हजार किसान अलग-अलग तरीके का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पांच सौ महिलाएं मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर अपना और परिवार का जीविकोपार्जन कर रही हैं। उन्होंने किसानों से धान व गेहूं के साथ इन अच्छी आमदनी वाले फसल के उत्पादन की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बांस लगा कर भी किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा मधुमक्खी तथा मत्स्य पालन में भी अपार संभावनाएं हैं।

जिले भर में 150 लोग मधुमक्खी तथा 400 लोग मत्स्य पालन कर अपनी आजीविका बखूबी चला रहे हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की जानकारी पिपरा कोठी स्थित केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध केन्द्र खोलने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसानों के हितों के लिए सरकार दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर कार्यरत हैं। इसके तहत हर खेत को बिजली के खंभे से जोड़ने का प्रावधान है। दिसंबर 2019 तक सभी खेतों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।इस बिजली के लिए किसानों को न्यूनतम 85 पैसे प्रति यूनिट ही देने होंगे।

इस दौरान उन्होंने राजकिशोर ठाकुर के घर से बूढ़ी गंडक बांध तक सड़क निर्माण की बात भी कही। इसके साथ ही प्रखंड के बलोचक कोन्हिया टोला से अहिरौलिया होते हुए नगर जाने वाले मार्ग पर 1200 मीटर पीसीसी सड़क के निर्माण का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्यामबाबू यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कृषि मंत्री ने वैशाहा गांव मे जल्द ही दुग्ध सेन्टर खोलने की बात कही। पीड़ित परिवार से मिले कृषि मंत्री: इस दौरान केन्द्रीय मंत्री बैशाहा गांव में घटित दर्दनाक घटना से आहत परिवार से मिले और सात्वना दी। उन्होंने परिवार को जिविकोपार्जन हेतू पांच बकरीयां भी उपलब्ध कराई। ाृतका धनवंती की सास मधु देवी को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने उपस्थित क्षेत्रीय विधायक से हर संभव सहायता देने की बात भी कही। बीते शुक्रवार बैशाहा गांव में एक महिला और उसके तीन अबोध बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मौके पर रोहित सिंह, नीरज सिंह, मनोज सहनी, राजा सहनी, काशी सहनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Source: livehindustan