Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

News

150 क्षय रोगियों को दिया गया पोषण पैकेट

चकिया परसौनी खेम स्थित टोल प्लाजा में क्यूब रूट्स फाउंडेशन और टोल प्लाजा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को क्षय रोगियों के बीच पोषण पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 150 क्षय रोगियों को पोषण पैकेट दिए गए। यह वितरण कार्यक्रम चकिया, मेहसी, पिपराकोठी तथा कोटवा में आयोजित किया गया । क्यूब रूट्स फाउंडेशन व टोल प्लाजा द्वारा प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 को शुरू किया गया था।

इसका उद्देश्य क्षय रोगियों को उचित पोषण प्रदान करना है ।पोषण पैकेट में उच्च गुणवत्ता वाले आहार शामिल होते हैं जो मरीजों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के दौरान टोल प्लाजा प्रबंधक सरोज कुमार, ट्रैफिक एवं सुरक्षा प्रबंधक विवेक सिंह सहित स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी रही ।

source: दैनिक उजाला

पिस्टल के बल पर अपराधियों ने गैस गोदाम से पैसा लूटा

बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में एक गैस गोदाम में पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह लूट घटना केसरिया थाना क्षेत्र के गवन्द्री में संचालित मेसर्स शर्मा इंडेन ग्रामीण वितरक नामक गैस एजेंसी के गोदाम में हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम गैस गोदाम का गेटकीपर संजीव कुमार दिनभर की बिक्री का हिसाब कर रहा था। तभी एक ही पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी तेजी से गोदाम पहुंचे और पिस्टल दिखाकर गेटकीपर से साढ़े सात हजार रुपए लूट लिए।

source: सुदामा न्यूज

कड़ी सुरक्षा के बीचबीपीएससी परीक्षा हुई सम्पन्न

चकिया शहर स्थित पांच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित बीपीएससी की परीक्षा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया । परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थाई मजिस्ट्रेट के देखरेख में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । वही आला अधिकारियों की वाहन ने लगातार गस्त लगती दिखी।

एसआरएपी महाविद्यालय केंद्र पर 7 सौ 92 जबकि बीएएपी प्लस टू विद्यालय केंद्र पर 9 सौ तथा बीएलएस हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर 6 सौ एवं डीपीटीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र 3 सौ 96 व लेवाना पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 6 सौ 96 परीक्षार्थियों को सूचि अनुसार शामिल होना था । इस बाबत एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल परीक्षा संपन्न हुई ।

source: दैनिक उजाला

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

चकिया रेलवे समपार संख्या 136 के पास 05259 अप ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की दुखद और दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की रात देर शाम को घटित हुई बताई जा रही है। मृतक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जितौरा के निवासी सिध्दांत कुमार के रूप में की गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले की पुष्टि आरपीएफ इंचार्ज राजेश झा ने करते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, पांच घायल


चकिया थाना क्षेत्र के मठ गरीब में दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मारपीट में संतोष पासवान, नंदकिशोर पासवान, कुमारी देवी, सीमा देवी व रवि पासवान घायल हो गए। इस मामले में घायलों मे शामिल युवक संतोष कुमार के बयान पर चकिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्राथमिकी में सुदीश साह, भोला साह, पुकार साह, हीरा साह, त्रिभुवन साह व अंग्रेज साह आदि पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने मारपीट कर महिलाओं के गहने छीन लेने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

source: दैनिक उजाला

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल

Bike rider injured after being - Chakia

चकिया में सड़क दुर्घटना में एक बाईक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार की देर शाम एन एच 28 पर गांव ओझा टोला के सामने घटित बताई गई है। घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने आनन-फानन में ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया ।घायल व्यक्ति जो मवेशी व्यापारी बताया जा रहा है जिनकी पहचान सीतामढ़ी जिला अंतर्गत का रहने वाले प्रमोद राय के रूप में बताई गई है घटना को लेकर बताया गया है कि व्यापारी बाइक से आ रहे थे कि घटनास्थल के सामने कोई अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

एड्स रोग के खिलाफ जन-जागरूकता

चकिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित एस् आरएपी महाविद्यालय परिसर से मंगलवार को एड्स रोग के खिलाफ जन-जागरूकता को लेकर महा- विद्यालय ईकाई के एन एस एस एवं हिंदू यूनिवर्स फाउंडेशन नीदरलैंड के संयुक्त तत्वाधान में रैली निकाली गई । जिसका नेतृत्व हिंदी विभागाध्यक्ष सह एन एस एस प्रभारी रंजीत कुमार दिनकर एवं रमाकांत पांडेय द्वारा की गई । यह जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से बैनर आदि के साथ निकाली गई जो गांव बरमदिया एवं स्टेशन रोड समेत अन्य मार्गों से होते हुए पूनः महा- विद्यालय परिसर पहुंच समाप्त हुई। रैली परिभ्रमण के दौरान शामिल व्याख्याता तथा महाविद्यालय कर्मी व विधार्थी आदि एड्स विरुद्ध एवं बचाव के लिए स्लोगन लिखित तख्तियां हाथों में ले रखे थे तथा जन-जागरूकता को गगनभेदी नारा भी लगाया गया ।

वहीं रैली समापन के बाद व्याख्यान भवन में पूर्व T लेकर एक प्राचोक विहार समिति, पटना कुलपति सह प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में एड्स होने के कारणो तथा रोकथाम एवं उपचार विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि एड्स बरती जा रही लापरवाही व अज्ञानता के कारण महामारी की तरह फैल रही है । झिजक को छोड़ परिवार व समाज में रोग के होने के मुख्य कारणों के प्रति जागरूकता पैदा करने पर बल दिया । साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार दिनकर ने कहा कि यह एक लाईलाज बीमारी है जो संक्रमित निडील एवं रक्त के आदान-प्रदान आदि से भी हो सकता है सावधानी बरतने से बचा जा सकता है।

वहीं डॉ अंगद मिश्रा, ड- आर सनौवर अली डॉ सुमन लाल यादव, डॉ रमन, डॉ दिलीप कुमार सहित अन्य ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किया। मौके पर चंदन कुमार, कमलेश प्रसाद यादव, कुमार रोशन पांडेय , यासमीन खातून, तबस्सुम खातून, रूपम कुमारी, मुनिता कुमारी, सूरज कुमार, अंजली कुमारी, गोल्डी कुमारी सहित बड़ी संख्या में कालेज कर्मी व विधार्थी तथा गणमान्य मौजूद थे।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

ई-रिक्शा के ठोकर से किशोरी की मौत

चकिया में मंगलवार को एक 8 वर्षीय किशोरी की दुर्घटना में जान चली गई। यह घटना क्षेत्र के एन एच 28 से बलोचक गांव को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर इंडियन गैस एजेंसी के पास हुई। किशोरी को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान तेतरिया थाना क्षेत्र के सिधौलिया गांव निवासी संजय भगत की पुत्री रीतम कुमारी के रूप में हुई है।

किशोरी अपने रिश्तेदारों के पास गांव घासीपाकड़ में रह रही थी। घटना के अनुसार, ई-रिक्शा चालक अपने वाहन के साथ शहर से वापस अपने गांव जा रहा था, जब उसने किशोरी को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदारों में चीख-पुकार मच गई और अस्पताल में पहुंचे परिजन रोते-बिलखते देखे गए।

सड़क दुघर्टना में एक बाईक सवार हुआ घायल

biker accident chakia madhuban link road - Chakia

मधुबन चकिया लिंक पथ पर बारा घाट पुल के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार को आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है घायल की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरदिया निवासी राम बहादुर सहनी का पुत्र लखन सहनी के रूप में बताई गई है। घटना को लेकर बताया गया है कि किसी कारणवश बाईक असंतुलित हो कर पलट गई। जिस कारण सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।

पैक्स चुनाव में पुराने चेहरे पड़े नये चेहरों पर भारी

चकिया प्रखंड के सभी 12 पैक्सों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । जिसमे बैसाहा से पंकज तिवारी, सागर से कन्हैया सिंह, भेरखिया से रामबाबू यादव, रामगढ़ महुआवा से भाग्यनारायण यादव, बेदिबन मधुबन से उदय कुमार गुप्ता, जमुनिया से रीमा कुमारी, हरपुर से संजीव कुमार सिंह, विशुनपुरा से राजेश्वर प्रसाद, मधुरापुर से संतोष कुमार, चकवारा से रमेश सिंह, महुअवा से किशुन सहनी और हरदियाबाद से अनिल सिंह विजयी घोषित किए गए हैं।

वहीं मेहसी प्रखंड के सभी सात पैक्सों का चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया गया हैं। जिसमें हरपुर नाग पैक्स से पुषवंत कुमार, बखरी नाजिर से राजू कुमार, कोठिया हरिराम से सुजीत कुमार, झिटकहियां से अटल बिहारी, मिजापुर से भारत भूषण सिंह, महमदपुर मझौलीया से दिलीप कुमार कुशवाहा व राजेपुर से विनोद प्रसाद कुशवाहा विजयी हुए हैं। प्रखंड की कुल सात सीटों में छः पर निवर्तमान अध्यक्ष दुबारा सफल हुए हैं ।

Source: दैनिक उजाला