Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Accident

सुंदरापुर में करंट लगने से युवक की हुई मौत

केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरापुर गांव में सोमवार को बिजली का करंट लगने से ललन साह नामक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि ललन साह का आटा चक्की मशीन बिजली से संचालित होता है। सोमवार की सुबह जब ललन साह ग्राहक का गेंहू तौलने के लिए तराजू टांग रहे थे तो तराजू में ही करंट आ गया। जिसके संपर्क में आते ही उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ललन साह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी छह संतान हैं। जिसमें तीन पुत्र व तीन पुत्री शामिल है। जो छोटे छोटे हैं। उसकी पत्नी अमरावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वह रोते रोते बेहोश हो जा रही थी। पूरा गांव इस घटना से मर्माहत है। इस हृदय विदारक घटना को सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।

तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से दो की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

Mehsi Accident Road - Chakia
मेहसी में राजमार्ग 28 पर बथना गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व अज्ञात वाहन को पकड़ने की मांग को लेकर शव को राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया।

मेहसी में राजमार्ग 28 पर बथना गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व अज्ञात वाहन को पकड़ने की मांग को लेकर शव को राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया। जिससे दोनों लेन में आवागमन बाधित हो गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने लोगो को समझ बुझा कर शांत किया व जाम को हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई पूरी करने के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु मोतिहारी भेजा। मृतक की पहचान बथना गांव निवासी मुस्तफा (18) व केसरिया थाना क्षेत्र के कुशहर गांव निवासी मोहम्मद मुमताज (19) वर्ष के रूप में की गई है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइक से किसी कार्य हेतु मेहसी आ रहे थे। इसी बीच मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की तरफ तीव्र गति से जा रही अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। दो बाइको की टक्कर चार घायल कुण्डवाचैनपुर, संस : कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर मिडिल स्कूल के पास छह बजे के करीब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। गांव के लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों चालक कई फीट उड़कर जमीन पर गिरे। ग्रामीणों की सूचना पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने पहुंच कर चारों घायलों को घोड़ासहन अस्पताल पहुंचाया जहां से तीन को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। घायलों में मनीष कुमार एवं विनय शर्मा घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महदेवा का जबकि राजन कुमार एवं उपेंद्र सोनी नेपाल के कटहरिया का है। चारो कुछ भी बताने की कि स्थिति मे नहीं थे। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी घोड़ासहन अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

चकिया में बस की ठोकर से मां-बेटी की मौत, पति व पुत्री घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के बनरझूला चौक के समीप गुरुवार को पंजाब की एक बस ने बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद दिया। इससे बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता पुत्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सड़क पर शव बिखरे होने के कारण करीब आधा घंटे तक राजमार्ग जाम रहा। बताया जाता है कि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के छोटी हरदिया निवासी सदरुल अंसारी का पुत्र शकील अंसारी अपाची बाइक से पत्नी शबनम खातून व दो पुत्रियों के साथ अपनी ससुराल वैशाली जिला के गोरौल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उक्त स्थान पर जैसे ही एनएच 104 में जाने के लिए बाइक को टर्न किया कि पीछे से आ रही हरगोबिद कंपनी की बस (पीबी 13 ए आर 0375) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे तथा उनकी दुधमुंही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनकी पत्नी शबनम खातून व बड़ी पुत्री ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घायल शकील व उनकी दुधमुंही बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। यहां उपस्थित चिकित्सकों ने शकील की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। वही बच्ची का चकिया में ही इलाज किया जा रहा हैं। बताया जाता है कि शकील दिल्ली में सिलाई का काम करता है। लॉक डाउन के दौरान वह ससुराल में रह रहा था। वहां से आज अपनी पत्नी व दो पुत्री को लेकर घर लौट रहा था कि दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने मृतक मां बेटी की शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।

source: Jagran

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार घायल

चकिया | शहर के मुजफ्फरपुर रोड में आरएम पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक सवार घटनास्थल पर गाड़ी छोड़ भाग निकला। घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। उसकी पहचान शशिकांत शर्मा ग्राम परसौ नी खेम निवासी के रूप में की गई है। 

source: bhaskar.com

परीक्षा दे लौट रही छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

चकिया में इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की मंगलवार को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मृत छात्रा सुधा कुमारी (18), पिता जगनंद ठाकुर केसरिया थाने के सागर चुरामन गांव की थी। सुधा अपने भाई दिनेश कुमार के साथ बाइक से म्यूजिक की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देकर लौटने के दौरान लौकाहां गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्रा को गंभीर हालत में चकिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्रा के भाई दिनेश ने बताया कि उनकी बहन मधुडीह गांव में फूफा जगनारायण ठाकुर के यहां रहकर परीक्षा दे रही थी। वह उसे मध्य विद्यालय बालक परीक्षा केंद्र से म्यूजिक की परीक्षा दिलवाकर फूफा के घर मधुडीह जा रहे थे। इसी दौरान लौकाहां गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। बहन सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरी बहन को चालक कुचलते हुए फरार हो गया। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। दूसरी ओर, छात्रा की मौत की खबर सुनकर रेफरल अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की।


Source: livehindustan.com